Sunday, May 5th, 2024

दो लाख कालेज आज शाम से लेंगे आनलाइन एडमिशन

भोपाल  
उच्च शिक्षा विभाग आज दोपहर तक करीब दो लाख छह हजार विद्यार्थियों को यूजी में प्रवेश देने के लिए अलाटमेंट जारी करेगा। विद्यार्थियों ने कालेजों में दाखिला लेने के लिए 15 कालेजों का विकल्प दिया है। इसलिए हरेक कालेज अपने स्तर पर शाम पांच बजे तक अपनी मेरिट सूची जारी करेगा। इसके बाद विद्यार्थी शाम पांच बजे के बाद से आनलाइन फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। विद्यार्थियों के द्वारा गए आप्शन के हिसाब से कालेजों में मेरिट आनलाइन दिखेगी। इसमें से विद्यार्थी किसी एक कालेज को प्रवेश लेने के लिए सहमति देता है, तो वह उसी कालेज की फीस जमा कर प्रवेश ले सकेगा। फीस जमा नहीं करने की स्थिति में वह अपना अन्य कालेज में दिए गए आप्शन को ओके पर 29 सितंबर तक प्रवेश ले पाएगा।

पांच बजे होगी अपडेट पर नजर
कालेज में फीस जमा करने के बाद भी विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में बना रहेगा। जैसे ही वह फीस जमा करते हैं। उनकी अन्य कालेजों की मेरिट सूची से विलुप्त हो जाएगा। वहीं शाम पांच बजे के बाद उसका प्रवेश कालेज में दिखाई देगा। क्योंकि कालेज अपना डाटा शाम पांच बजे के बाद ही अपडेट करेंगे।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

3 + 1 =

पाठको की राय